लगातार तीसरे दिन गिरा सोने का भाव, 0.1% गिरावट के साथ 43,314 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आकर रुका MCX अप्रैल गोल्ड फ्यूचर

कोरोना से बाजार में ऊथल-पुथल मची हुई है। गुरुवार को बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स अधिकतम 3165 अंक तो निफ्टी 825 अंक नीचे लुढ़का। सोने पर भी कोरोना का साइड इफेक्ट देखने को मिला है, लगातार तीसरे दिन इसमें गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर अप्रैल गोल्ड फ्यूचर में 0.1% की गिरावट आई है, जिससे सोने की कीमत 43,314 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं चांदी की कीमत में 1.3% की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद इसकी कीमत 45225 रुपए प्रति किलो हो गई है। सोने की कीमत 45 हजार पहुंचने यानी अपने ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद से ही लगातार इसमें काफी ऊतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।


डाउ जोंस रिकॉर्ड 1464 अंक गिरा




  1.  


    ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो कोरोनावायरस के महामारी घोषित होने के बाद इसकी कीमत में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली। स्पॉट गोल्ड में 0.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1,22,156.88 रुपए यानी $1,645 प्रति ओंस पर जा पहुंचा। जबकि सिल्वर 0.6% की बढ़त के साथ $16.85 (1,251.27 रु.) प्रति ओंस और प्लेटिनम 0.2% की बढ़त के साथ $858.63 (63761.43 रु.) पर जा पहुंचा।


     




  2.  


    हाल ही में डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 26 यूरोपीय देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके चलते एक दिन में डाउ जोंस रिकॉर्ड 1464 अंक गिर गया।


     




  3.  


    बुधवार को बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अपनी ब्जाय दरों में कटौती कि जिससे गोल्ड को काफी सपोर्ट मिला। पिछले हफ्ते यूएस फेडरल रिसर्व ने भी अपनी ब्याज दरों में कटौती की और उम्मीद की जा रही है कि अन्य सेंट्रल बैंक जैसे बैंक ऑफ जापान और यूरोपीयन सेंट्रल बैंक भी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अपनी ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं।


     




  4.  


    इंटरेस्ट रेट कम होने से गोल्ड जैसे नॉन इंटरेस्ट एसेस्ट्स पर ज्यादा आकर्षित करते हैं। वहीं बाजार में ऊथल पुथल के समय गोल्ड में निवेश को काफी सुरक्षित माना जाता है। लंदन की बुलियन मार्केट एसोसिएशन ने बुधवार को कहा कि सोमवार को गोल्ड ट्रेडिंग 10000 करोड़ डॉलर  अपने डेली हाई को छूआ।