17 जनवरी की तुलना में बीएसई मार्केट कैप 31 लाख करोड़ रुपए कम हुआ, पीएसयू इंडेक्स में 6.89% तो लार्जकैप में 3.84% की बढ़त

 पिछले दो दिन के बाद शुक्रवार, 13 मार्च का शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1325.34 अंक ऊपर चढ़कर 34,103.48 अंको पर और निफ्टी 433.50 अंक ऊपर चढ़कर 10,023.65 अंकों पर बंद हुआ। 17 जनवरी को बीएसई का मार्केट कैप 160 लाख करोड़ रुपए था। जो 12 मार्च को 35 लाख करोड़ घटकर 125 लाख करोड़ रुपए हो गया था। आज बीएसई मार्केट कैप 129 लाख करोड़ रुपए रहा। जो 17 जनवरी की तुलना में 31 लाख करोड़ रुपए कम है। वैसे, बाजार के ऊपर जाने से बीएसई इंडेक्स और सभी सेक्टर को भी फायदा हुआ। बीएसई लार्जकैप इंडेक्स में +3.84% की बढ़त देखने को मिली। वहीं, बीएसई पीएसयू सेक्टर में +6.89% की बढ़त के साथ बंद हुआ।


सभी इंडेक्स में 1 से 4% की बढ़त


बाजार के बढ़ने से बीएसई के सभी इंडेक्स में 1 से 4 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली। बीएसई लार्जकैप जहां +3.84% की बढ़त के साथ 3,819 अंकों पर बंद हुआ। तो बीएसई सेंसेक्स 50 +3.83% की बढ़त के साथ 10,433 अंको पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई 200 भी +3.61% की बढ़त के साथ 4,187 अंकों पर बंद हुआ।


पीएसयू सेक्टर में ज्यादा बढ़त


दूसरी तरफ, डाइवर्सिफाइड फाइनेंशियल रेवेन्यू ग्रोथ इंडेक्स, एनर्जी, इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स, इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, फाइनेंस, सीपीएसई, हेल्थकेयर, प्राइवेट बैंक्स इंडेक्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, यूटिलिटीज, ऑटो, बैंकेक्स, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी समेत लगभग सभी सेक्टर में भी बढ़त रही। पीएसयू सेक्टर सबसे ज्यादा +6.89% की बढ़त के साथ 5023 अंकों पर बंद हुआ, तो मेटल सेक्टर +5.85% की बढ़त के साथ 6998 अंकों पर बंद हुआ।